आईपीएल-14 : दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट पर 166 रनों पर रोका

अहमदाबाद, 2 मई (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 29वें मुकाबले में अपने नियमित कप्तान लोकेश राहुल के बगैर खेल रही पंजाब किंग्स को निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 166 रनों पर रोक दिया।

पंजाब ने अंतिम छह ओवरों में 76 रन बटोरे। पंजाब किंग्स के लिए कार्यवाहक कप्तान मयंक अग्रवाल ने 58 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 99 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा डेविड मलान ने 26 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए कबिसो रबाडा ने तीन और अक्षर पटेल तथा आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया।

–आईएएनएस

ईजेडए/एसजीके