उप्र में तीसरे चरण के चुनाव में 24 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले : एडीआर

लखनऊ, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों पर एक रिपोर्ट साझा की। रिपोर्ट में कहा गया है कि 120 प्रत्याशियों में से 24 प्रत्याशी ऐसे है जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सबसे ज्यादा आपराधिक मामले रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद आजम खान पर दर्ज है। जबकि 19 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एडीआर की रिपोर्ट यह भी बताती है कि 46 उम्मीदवार करोड़पति हैं। आंवला से बहुजन समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रुचि वर्मा भी करोड़पति हैं।

80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण में 11 और 18 अप्रैल को 16 सीटों पर मतदान हो चुका है। मंगलवार को तीसरे चरण में 10 सीटों पर चुनाव होना है।

यह दस सीटें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत हैं।

वर्ष 2014 में भाजपा ने इन दस में से सात सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बाकि की तीन सीटों पर फिरोजाबाद, बदायूं और मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी।