उप्र : हरियाणा में निर्मित 50 लाख रुपये मूल्य की देसी शराब बरामद

 बांदा, 30 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कोर्रम गांव के खेत में बने एक निजी ट्यूबवेल से हरियाणा में बनी 50 लाख रुपये कीमत की देसी शराब पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने रविवार दोपहर बरामद की है।

  अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया, “मुखबिर की सूचना पर कोर्रम गांव के खेत में बने भूरा पटेल के निजी ट्यूबवेल में रविवार दोपहर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त छापेमारी कर बन्द कमरे से हरियाणा में बनी 1200 पेटी देसी शराब बरामद की, जिसकी खुदरा बाजार में लगभग 50 लाख रुपये है।”

उन्होंने कहा कि वहां कोई शराब तस्कर नहीं मिला है, लेकिन तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया, “यह शराब अरुणांचल प्रदेश की बिक्री के लिए वैध है, लेकिन तस्कर इसे चोरी से जिले में बिक्री करना चाह रहे थे।”