एटीके पूर्व स्टार बोर्जा मैच फिक्सिंग के अरोप में गिरफ्तार

 मेड्रिड, 28 मई (आईएएनएस)| आईएसएल क्लब एटीके के पूर्व स्टार बोर्जा फर्नाडेज को स्पेनिश लीग (फर्स्ट एवं सेकेंड डिविजन) से जुड़े एक मैच फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक स्पेनिश पुलिस ने ऐसे कई फुटबालरों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, जो लीगा स्टैंडेर या फिर लीगा 123 में खेले हों। ये स्पेनिश लीग में फर्स्ट एवं सेकेंड डिविजन लीग हैं।

मैच फिक्सिंग विरोधी अभियान में जिन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें रियल मेड्रिड के राउल ब्रालो और कार्लोस एरांडा, रियल वालाडोलिड के बोर्जा फर्नाडिस (आईएसएल में 2014, 2015 और 2016 सीजन में एटीके लिए खेले) और गेटाफे के सैमुएल सैज अलोंसो के अलावा डेपोर्टिवो कोरुना के इनिगो मोंटाना शामिल हैं।

बोर्जा और अलोंसो ने रियल मेड्रिड यूथ टीमों के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।

इन खिलाड़ियों पर ऑनलाइन बेटिंग (सट्टेबाजी) के जरिए पैसे कमाने का आरोप है और अब इन पर आपराधिक मामला दर्ज होगा, जिसमें भ्रष्टाचार और मनी लॉड्रिंग शामिल हैं।