‘एट होम’ पार्टी आयोजित नहीं करेंगे ओडिशा के राज्यपाल

भुवनेश्वर, 8 जून (आईएएनएस)| ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने फैसला किया है कि वह चक्रवाती तूफान फानी से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता दर्शाते हुए इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में ‘एट होम’ पार्टी आयोजित नहीं करेंगे।

राजभवन के प्रवक्ता ने कहा, “राज्य में तूफान फानी से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता दर्शाते हुए माननीय राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर ‘एट होम’ पार्टी आयोजित नहीं करने का फैसला किया है।”

फानी ओडिशा तट से तीन मई को टकराया था और उसमें कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई और 14 तटीय जिले तबाह हो गए।

यह एक प्रथा है कि राज्यपाल हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन में ‘एट होम’ पार्टी आयोजित करते हैं।

पार्टी में मुख्यमंत्री, ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, ओडिशा के सांसद, विधायक, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और प्रमुख उद्योगपति शामिल होते हैं।

इसके अलावा राज्यपाल द्वारा इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किए जाने की भी परंपरा है।