ओमान में कोरोना के 426 नए मामले, कुल 145,257 संक्रमित

मस्कट, 11 मार्च (आईएएनएस)। ओमान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 426 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 145,257 पहुंच गई है। इसकी जानकारी ओमानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 24 घंटे के दौरान 222 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिससे यहां वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर कुल 135,227 हो गई, जबकि इस दौरान इससे तीन अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां वायरस से मरने वालों की संख्या कुल 1,600 हो गई है।

मंत्रालय ने सभी से आग्रह किया कि वे कोरोनावायरसमहामारी से निपटने के लिए जिम्मेदार सर्वोच्च समिति द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम