केरल में कोरोना के 5,142 नए मामले, 5,325 स्वस्थ

तिरुवनंतपुरम, 8 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में शुक्रवार को जांचे गए 59,569 नमूनों में से 5,142 नए कॉविड-19 मामले दर्ज किए गए।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बीच, 5,325 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और 64,236 लोग उपचाराधीन हैं।

शुक्रवार को और 23 मौतों की खबर आई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 3,257 हो गई।

केरल में कुल 440 हॉटस्पॉट हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम