के.पी.सिंह ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक का पद संभाला

चंडीगढ़, 1 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी के.पी. सिंह ने शुक्रवार को हरियाणा में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार संभाल लिया। सिंह ने बी.एस. संधू की जगह ली है, जिनका विस्तारित कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हुआ था।

नए डीजीपी को यहां नजदीक पंचकूला स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

डीजीपी सिंह, हरियाणा मानवाधिकार आयोग के प्रभारी के रूप में भी अपना काम जारी रखेंगे।