घर गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

शामली, 20 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शामली में गुरुवार को मकान गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

पिछले 36 घंटों में लगातार बारिश के बाद कलंदर शाह इलाके में घर की छत गिर गई।

पीड़ितों में एक महिला अफसाना और उसकी दो बेटियां चांदो और इरम और बेटा सुहैल शामिल हैं।

परिवार में जीवित बचे लोग पिता और एक पुत्र हैं।

छत गिरने पर स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचित किया और कुछ ही देर बाद बचाव कार्य शुरू हुआ।

मृतकों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के वक्त बचे हुए पीड़ित घर में नहीं थे।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस