चीनी जमीन पर 40 नए स्थानीय कोविड मामले

बीजिंग, 26 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी जमीन पर रविवार को स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए, जिनमें जिआंगसु में 39 और लियाओनिंग में 1 मामला सामने आया है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में दी।

सिन्हुआ ने बताया कि इसके अलावा 36 नए बाहरी मामले सामने आए, जिनमें से 18 युन्नान में, 8 ग्वांगडोंग में, 5 फुजि़यान में, 2-2 इनर मंगोलिया और हेनान में और 1 बीजिंग में दर्ज किया गया।

रविवार को कोविड -19 से संबंधित कोई नया संदिग्ध मामला सामने नहीं आया और किसी की मौत भी नहीं हुई।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए