चीनी प्रांत में 40 नए स्थानीय कोविड मामले

बीजिंग, 2 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के जिआंगसु प्रांत में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 40 नए पुष्ट मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें प्रांतीय राजधानी नानजिंग में 11, यंग्जहौ शहर में 26 और हुआआन में 3 अन्य लोगों के संक्रमित होने की सूचना है।

प्रांत ने रविवार को दो स्थानीय रूप से प्रसारित एसिम्टोमेटिक मामले और तीन बाहरी संक्रमण भी दर्ज किए।

सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए संबद्ध अस्पतालों में भेज दिया गया है।

20 जुलाई को नए क्लस्टर संक्रमण सामने आने के बाद से 9.3 मिलियन से ज्यादा की आबादी वाली प्रांतीय राजधानी ने कुल 215 स्थानीय रूप से प्रसारित मामलों की सूचना दी है, जब नानजिंग लुको अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ सफाईकर्मियों नियमित परीक्षण के दौरान पॉजिटिव पाए गए।

वर्तमान में, जिआंगसु में 297 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें 282 स्थानीय रूप से संक्रमित मामले हैं।

वहीं 18 एसिम्टोमेटिक मामले मेडिकल ऑब्जर्वेशन में है, जिनमें से पांच स्थानीय रूप से प्रसारित मामले हैं।

–आईएएनएस

एसएस/