तुर्की में 43,301 नए कोविड मामलों की पुष्टि

अंकारा, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। तुर्की ने मंगलवार को 43,301 नए कोविड मामलों की सूचना दी है जिसमें 2,703 लक्ष्ण वाले मरीज भी शामिल हैं। नये मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमित कुल मामलों की संख्या 47,10,582 तक पहुंच गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की में 346 नई मौतों के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39,057 हो गई, जबकि 24 घंटे में 45,592 मरीजों के रिकवर होने के बाद कुल रिकवरी 4,167,263 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोगियों में निमोनिया की दर 2.4 प्रतिशत है और गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या 3,549 है।

इस दौरान कुल 2,82,192 टेस्टों के साथ उनकी कुल संख्या बढ़कर 46,435,343 हो गई है।

अधिकारियों द्वारा चीनी कोरोनावैक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने के बाद 14 जनवरी को तुर्की ने कोविड -19 के खिलाफ सामूहिक टीकाकरण शुरू किया। अब तक 13,458,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है।

तुर्की ने 11 मार्च, 2020 को अपने पहले कोविड-19 मामले की सूचना दी थी।

–आईएएनएस

एचके/आरजेएस