तेलंगाना में दर्ज हुए 509 नए कोविड मामले, रिकवरी दर 97 फीसदी के करीब

हैदराबाद, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के कारण 3 लोगों की मौत हुई है और 509 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि यहां मरीजों के ठीक होने की दर 95.3 फीसदी के राष्ट्रीय औसत के मुकाबले बढ़कर 96.89 प्रतिशत हो गई है।

राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 2,79,644 और मरने वालों की संख्या 1,505 हो चुकी है। मृत्यु दर के राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में यह दर 0.53 प्रतिशत है। सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के अनुसार, इनमें से 44.96 फीसदी मौतें कोविड की वजह से हुईं जबकि शेष 55.04 रोगियों को अन्य बीमारियां भी थीं।

राज्य में दर्ज हो रहे नए मामलों की तुलना में बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। 24 घंटों में 517 लोगों के ठीक होने के बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 2,70,967 हो गई है। राज्य में अब 7,172 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 5,063 घरों में और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं। बाकी अस्पतालों में भर्ती हैं।

राज्य में कोविड-19 का इलाज करने वाले सरकारी और निजी अस्पतालों में 90 प्रतिशत से अधिक बेड खाली हैं।

नए मामलों में सबसे ज्यादा ग्रेटर हैदराबाद में 104 मामले दर्ज हुए। इसके बाद मेडचल मलकजगिरी जिले में 45, रंगारेड्डी में 42, वारंगल अर्बन में 27, खम्मम में 25 और सिद्दीपेट में 19 मामले दर्ज हुए हैं। इसी अवधि में 48,651 परीक्षण हुए।

अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों में से 70 प्रतिशत (1,95,751) बिना लक्षण वाले थे और शेष 30 प्रतिशत (83,893) लक्षणात्मक थे। कुल संक्रमितों में 60.44 फीसदी पुरुष और 39.37 फीसदी महिलाएं हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी