दिल्ली : तिहाड़ जेल में हुए झगड़े में कैदी की हत्या

नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच आपसी झगड़े में 23 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी की सोमवार सुबह हत्या कर दी गई। कैदी की पहचान दिल शेर सिंह के रूप में हुई। वह दिल्ली के जहांगीरपुरी में 2019 में हुई हत्या के मामले में आरोपी था।

एक अधिकारी ने कहा, दिलशेर को जेल नंबर 3 में बंद किया गया था। उस पर तीन अन्य कैदियों ने तेज धार वाली वस्तु से हमला किया। बुरी तरह घायल दिलशेर बेहोश हो गया। ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

स्थानीय पुलिस को सुबह 9:30 बजे जेल नंबर 3 के अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया।

डीसीपी (वेस्ट) दीपक पुरोहित ने कहा, दिलशेर को पिछले साल जून में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके