नीलामी में जैक डॉर्सी के पहले ट्वीट पर लगी 18 करोड़ की बोली

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी द्वारा सबसे पहले किए गए एक ट्वीट पर 18 करोड़ से कुछ अधिक की बोली लगी है, जिसे वह बिटकॉइन्स के रूप में चैरिटी में दान में देंगे।

6 मार्च, 2006 को किए गए इस 15 साल पुराने ट्वीट को वैल्यूएबल्स नामक एक प्लेटफॉर्म पर एनएफटी (गैर कवक टोकन) के तौर पर नीलामी के लिए रखा गया, जिसे टेक कंपनी ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्टावी द्वारा जीते जाने की बात कही जा रही है।

डॉर्सी ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर।

डॉर्सी ने इससे पहले अपने एक ट्वीट में कहा था, 21 मार्च को नीलामी खत्म होगी। इससे मिली धनराशि को तुरंत ही बिटकॉइन में कन्वर्ट कर लिया जाएगा और फिर गिवडिरेक्टली अफ्रीका रिस्पॉन्स को भेज दिया जाएगा।

–आईएएनएस

एएसएन/एसकेपी