पाकिस्तान : बाजवा ने कश्मीर पर शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई

रावलपिंडी, 5 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर से सोमवार को ‘विशेष राज्य का दर्जा’ वापस लिए जाने और अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को कोर कमांडर की बैठक बुलाई है।

एरी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद के हालात पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के हालात को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया कि सेना के शीर्ष अधिकारी किसी भी दुस्साहस की स्थिति में भारत को ‘प्रतिक्रिया देने’ पर चर्चा करेंगे।