पाक ने पुंछ के 2 सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

श्रीनगर, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि शाम 5.40 बजे, पाकिस्तान ने छोटे हथियारों के साथ अकारण गोलीबारी शुरू की और मेंढर और बालाकोट क्षेत्रों में मोर्टार दागे।

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने दोनों जगहों पर जवाबी कार्रवाई की।

पाकिस्तान ने इस वर्ष की शुरूआत से ही दोनों देशों द्वारा 1999 में हस्ताक्षरित द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है।

जनवरी 2020 से, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से किए गए 3,200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में लगभग 30 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम