पार्थ समथान ने सुबह 4 बजे तक मैं हीरो बोल रहा हूं की शूटिंग की

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीविजन स्टार पार्थ समथान, जो आगामी डिजिटल सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूं में नजर आएंगे, उन्होंने बताया है कि उनके परफेक्शनिस्ट का मतलब है कि वह सोना ही भूल गया।

सीरीज की लगभग पूरी शूटिंग में अभिनेता सुबह 4 बजे तक रुके थे।

उन्होंने कहा, किरदार बहुत दिलचस्प था और परफेक्शनिस्ट बनने की चाहत इतनी ज्यादा थी वह इतनी अच्छी हो जाये कि मुझे रात में अच्छी नींद आये, जब तक कि मुझे यकीन नहीं हो गया कि मैंने यह सब कर लिया है। इस विचार ने मुझे लंबे घंटों में सबसे अधिक समय तक खींचा। यहां तक कि ज्यादातर शूट सुबह चार बजे तक किया गया।

उन्होंने आगे कहा, शो और किरदार वह सब मेरे लिए प्रेरणा थी जिसकी मुझे जरूरत थी। मैं हीरो बोल रहा हूं मेरे लिए आकर्षक रहा।

मैं हीरो बोल रहा हूं पार्थ को कहानी में मुख्य किरदार नवाब की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। नवाब एक छोटे शहर का एक युवा लड़का है जो एक परिवार में बड़ा होता है जिसे स्थानीय गुंडे कठपुतलियों की तरह मानते हैं। शो में एक अहम मोड में नवाब अपना जीवन चलाने के लिए अपना घर छोड़ देता है।

पार्थ के अलावा इस शो में पत्रलेखा, अर्शीन मेहता और अर्सलान गोनी भी हैं। यह शो 20 अप्रैल को ऑल्ट बालाजी और जी5 पर लॉन्च होगा।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम