ब्राजील में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा 1.82 के करीब पहुंचा

ब्रासीलिया, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के कारण 433 नई मौतें हुईं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन मौतों के बाद देश में कुल मौतों की संख्या 1,81,835 हो गई है, जो कि अमेरिका में हुई मौतों की संख्या के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि में 25,193 लोगों का परीक्षण भी पॉजिटिव आया, जिससे देश में मामलों की कुल संख्या 69,27,145 पहुंच गई है। ब्राजील मामलों की संख्या में दुनिया में तीसरे स्थान पर है।

4.6 करोड़ निवासियों वाला साओ पाओलो राज्य कोविड से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां 44,050 मौतें और 13,37,016 मामले दर्ज किए गए हैं।

साओ पाउलो, रियो डी जनेरियो, पराना, सांता कैटरीना और रियो ग्रांडे डो सुल सहित ब्राजील के कई राज्यों ने नवंबर की तुलना में दिसंबर में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखकर लॉकडाउन प्रतिबंध हटाने का निर्णय रद्द कर दिया है।

ब्राजील के साओ पाउलो शहर में 26 फरवरी को पहला कोरोनावायरस मामला सामने आया था।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी