भारत के खिलाफ सिर्फ वनडे सीरीज में खेलेंगी टेलर

 लंदन, 7 फरवरी (आईएएनएस)| इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज साराह टेलर को भारत दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

 क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टेलर वेस्टइंडीज में खेली गई टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं थी। हालांकि भारत दौरे पर वह केवल वनडे सीरीज में ही खेल पाएंगी जबकि टी-20 तथा श्रीलंका दौरे से बाहर रहेंगी।

टेलर के अलावा कैथरीन ब्रुंट भी श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ नहीं जा पाएंगी। लेकिन भारत दौरे पर वह सभी छह मैचों के लिए टीम के साथ मौजूद रहेंगी। गुरुवार को ही इंग्लैंड की केंद्रीय अनुबंध में शामिल हुई जेनी गुन भारत और श्रीलंका दौरे से बाहर रहेंगी।

इंग्लैंड महिला टीम : टॉमी ब्यूमौंट, कैथरीन ब्रुंट, काटे क्रोस, सोफिया डंकली, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, एलेक्स हार्टली, एमी जोंस, हीटर नाइट, लौरा मार्श, नेट सिवर, एनिया श्रुबसोले, साराह टेलर, लौरेन विंडफील्ड, डेनी वेट, फ्रेया डेवियस, लिंसे स्मिथ, फ्रान विल्सन।