‘भारत डिजिटल बदलाव की दौड़ में आगे’

बेंगलुरू, 16 जनवरी (आईएएनएस)| कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और इसके उपयोग को भारत में बढ़ावा देते हुए माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने बुधवार को कहा कि यहां कार्यबल में एआई कौशल की सबसे अधिक पैठ है, जिससे देश में डिजिटल बदलाव उम्मीद से जल्दी देखने को मिलेगा। कंपनी के फ्लैगशिप मीडिया एंड एनालिस्ट डे के मौके पर माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी ने कहा, “एआई में रचनात्मक बदलाव चल रहा है। दुनिया भर के 85 फीसदी उद्यम साल 2020 तक किसी न किसी रूप में एआई का इस्तेमाल करेंगे। भारतीय कंपनियां इसे तेजी से अपना रही हैं।”

भारत के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का करीब आठ फीसदी अंश फिलहाल डिजिटल टेक्नॉलजीज से प्रभावित है, जो साल 2021 तक बढ़कर 60 फीसदी हो जाएगा।

माहेश्वरी ने जोर देकर कहा, “करीब हर क्षेत्र डिजिटल हो जाएगा और यह बदलाव भारत की सभी तरह की प्रत्येक कंपनी को प्रभावित करेगा।”

इंटेलीजेंट क्लाउड, इंटेलीजेंट एज और डेटा की उछाल से संचालित एआई और उसका बढ़ता इस्तेमाल कारोबार के नियम बदल कर रख देगा।

माइक्रोसॉफ्ट के वर्तमान में 54 अजूरे क्लाउड क्षेत्र हैं, जो कि एडब्ल्यूएस और गूगल दोनों की संयुक्त क्षमता से अधिक हैं।