भूटान के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान केअनुसार, दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष पर लोतेय और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कोविंद ने कहा कि भारत भूटान के तीसरे आम चुनाव के सफल आयोजन का स्वागत करता है और इसके साथ ही उन्होंने उनकी पार्टी ड्रूक न्यामरूप शोगपा (डीएनटी) को जीत की बधाई दी।

बयान के अनुसार, “राष्ट्रपति ने इस दौरान भूटान के सामाजिक-आर्थिक विकास में भागीदार बनने और प्राथमिकताओं के आधार पर उसकी 12वीं पंचवर्षीय योजना का समर्थन करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।”

शेरिंग की ड्रूक न्यामरूप शोगपा (डीएनटी) पार्टी का गठन 2013 में हुआ था। इस पार्टी ने भूटान में अक्टूबर में हुए चुनाव में नेशनल असेंबली की 47 सीटों में से 30 पर जीत हासिल की थी।

शेरिंग गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे। सात नवंबर को कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला आधिकारिक विदेश दौरा है।