मजबूत शुरुआत के बाद 200 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, मगर बाद में बिकवाली का दबाव बढ़ने से सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़का जबकि निफ्टी 68 अंक नीचे फिसला। पूर्वाह्न् 10.29 बजे सेंसेक्स 99.81 अंकों यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 38,567.52 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 28.40 अंकों यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 11,446.05 पर बना हुआ था।

इससे पहले सुबह नौ बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 146 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 38,813.48 पर खुला और 38,923.78 तक उछला, लेकिन जल्द ही बिकवाली बढ़ने से सूचकांक फिसलकर 38,434.25 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 38,667.33 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी मजबूती के साथ 11,515.40 पर खुला और 11,554.20 तक उछला। बाद में बिकवाली के दबाव में निफ्टी फिसलकर 11,406.50 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,474.45 पर बंद हुआ था।