मप्र में किसान आंदोलन बुधवार से

 भोपाल, 28 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव के आश्वासन के बावजूद बुधवार से में भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों का तीन दिवसीय आंदोलन शुरू होने जा रहा है।

 इस आंदोलन के चलते दूध और सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित होने के आसार हैं।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष अनिल यादव के अनुसार, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने, किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ करने, समर्थन मूल्य से कम पर उपज न खरीदने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार से तीन दिवसीय आंदोलन शुरू किया जा रहा है।

यादव ने आईएएनएस को बताया कि उनकी मंगलवार को कृषि मंत्री सचिन यादव से वार्ता हुई है, मंत्री ने आश्वासन दिया है, उनकी बात पर भरोसा भी है, मगर किसान कर्जमाफी मुख्यमंत्री के अधीन है, इसलिए अगर मुख्यमंत्री कमलनाथ इस मसले पर बात करें तो किसान अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं।

यादव के अनुसार, “आंदोलन को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में संपर्क किया गया है। इस आंदोलन के चलते दूध और सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।”