ममता बनर्जी ने मोदी को ‘एक्सपायरी बाबू’ कहा

दिनहाता(पश्चिम बंगाल), 3 अप्रैल (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘एक्सपायरी बाबू’ कहा। इससे पहले मोदी ने उन्हें प्रदेश के विकास में एक ‘स्पीड ब्रेकर’ कहा था।

बनर्जी ने कूच बिहार जिले में यहां एक चुनावी सभा में कहा, “मैं उन्हें प्रधानमंत्री नहीं कहूंगी, वह एक्सपायरी बाबू हैं क्योंकि उनकी सरकार एक्सपायरी डेट को पार कर चुकी है।”

मोदी ने इससे पहले सिलीगुड़ी में अपने भाषण में कहा था कि बनर्जी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है, जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा, “आप पहले यह जवाब दीजिए कि आपकी सरकार ने क्या किया है।”

उन्होंने कहा, “मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती हूं। मोदी ने मेरी सरकार के प्रदर्शन के बारे में झूठे दावे किए।”