महंत नृत्य गोपाल दास की देखभाल करेगी 9 डॉक्टरों की टीम

अयोध्या, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास की देखभाल 9 डॉक्टरों की एक टीम करेगी।

महंत श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। वे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे जहां से उन्हें बुधवार को डिस्चार्ज किया गया और ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस से अयोध्या लाया गया। फेफड़े और गुर्दे में संक्रमण समेत कई समस्याओं के चलते 9 नवंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अयोध्या जिला प्रशासन ने अब 9 सरकारी डॉक्टरों की टीम उनके लिए नियुक्त की है जो 24 घंटे उनकी देखभाल करेगी। इस टीम में 9 डॉक्टरों के अलावा दिल्ली के एक विशेषज्ञ चिकित्सक भी शामिल हैं, जो किसी भी आपात स्थिति को संभालने के लिए अयोध्या में रहेंगे।

अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने कहा, मैं नियमित रूप से उनकी हेल्थ रिपोर्ट लूंगा और मनिराम छावनी में महंत की स्वास्थ्य देखभाल की निगरानी करूंगा।

इस बीच एक कमरे को कांच की उंची दीवारों के जरिए आईसीयू में बदल दिया गया है, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, ब्लड ट्रांसफ्यूजन यूनिट जैसी तमाम सुविधाएं हैं।

तीर्थयात्रियों और उनके अनुयायियों के ग्लास दीवार के बाहर से 83 वर्षीय संत के दर्शन हो सकते हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी