महिला हॉकी : भारत ने आयरलैंड से खेला ड्रॉ

मर्सिया (स्पेन), 2 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय महिला हॉकी टीम को यहां विश्व कप की रजत पदक विजेता आयरलैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। स्पेन दौरे पर गई भारतीय टीम ने गुरुवार को मेजबान टीम के साथ चार मैचों की सीरीज 1-1 ड्रॉ खेली थी।

आयरलैंड के साथ खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अच्छी शुरुआत की और पहले क्वार्टर में चौथे मिनट में ही उसे एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ लेकिन आयरलैंड की मजबूत रक्षापंक्ति के कारण भारत गोल करने से चूक गया।

भारतीय टीम दूसरे क्वार्टर में भी पहले पेनाल्टी पर गोल नहीं दाग नहीं पाई लेकिन इसके बाद ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने 18वें मिनट में गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

हालांकि 45वें मिनट में सराह हावकशॉ ने मैदानी गोल आयरलैंड को 1-1 की बराबरी दिला दी।

चौथे और अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन भारत ने अपनी रक्षापंक्ति को बिखरने नहीं दिया।

मुकाबला समाप्त होने से एक मिनट पहले ही भारतीय गोलकीपर सविता द्वारा पेनाल्टी कॉर्नर पर शानदार बचाव ने भारत को हार से बचा लिया और मैच 1-1 ड्रॉ रहा।

स्पेन दौरे के अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम एक बार फिर रविवार को आयरलैंड से भिड़ेगी।