मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में शुरू की ‘मन की बात’

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने दूसरे कार्यकाल में रविवार को अपना पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम कर रहे हैं। उनका यह कार्यक्रम लगभग चार महीने बाद हो रहा है। उन्होंने कहा, “लंबे अंतराल के बाद आपसे संवाद करने का मौका मिला है।”

इससे पहले 24 फरवरी को पिछले कार्यकाल के अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत का विश्वास जताते हुए चुनावों के बाद भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से जनता से दोबारा संवाद करने का वादा किया था।