रोजर ट्वोस न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक नियुक्त

ऑकलैंड, 15 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रोजर ट्वोस को न्यूजीलैंड क्रिकेट का निदेशक नियुक्त किया गया है।

ट्वोस ग्रेग बार्कले की जगह निदेशक बनाए गए हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परषिद के अध्यक्ष बनने के कारण पद से इस्तीफा देना पड़ा था। बार्कले 2012 से न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक थे।

ट्वोस ने न्यूजीलैंड के लिए 16 टेस्ट और 87 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 628 और वनडे में 2,717 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स सहित कई अन्य जिला संघों के लिए खेले हैं।

ट्वोस वर्ष 2000 में चैंपियन्स ट्रॉफी की विजेता टीम का हिस्सा थे और इसी साल वह विश्व रैंकिग में दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज चुने गए थे।

— आईएएनएस

एसकेबी-एसकेपी