लिथुआनिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान

 विलनियस (लिथुआनिया), 12 मई (आईएएनएस)| लिथुआनिया में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हुआ।

 इसके अलावा 1990 में सोवियत शासन के अंत के बाद देश छोड़ चुके नागरिकों के लिए दोहरी राष्ट्रीयता की संभावना के विस्तार को लेकर भी जनमत संग्रह हुआ।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कुल 25 लाख मतदाताओं ने मतदान में नौ उम्मीदवारों के लिए वोट किया।

वर्तमान राष्ट्रपति दलिया ग्रिबॉस्केट ने पहले ही सत्ता में दो बार पांच साल की अवधि का अधिकतम कार्यकाल पूरा कर लिया है।

संसद में सीटों की संख्या को घटाने से जुड़ा प्रश्न भी जनमत संग्रह में पूछा गया है।

लिथुआनिया में एक अर्ध-राष्ट्रपति शासन है, जिसमें राष्ट्रपति के पास महत्वपूर्ण विदेशी नीति की शक्तियां हैं।

सभी उम्मीदवार चाहते हैं कि लिथुआनिया दोनों ही संगठनों यूरोप यूनियन और नाटो का सदस्य बना रहे।