भाई वैद्य की हालत चिंताजनक

पुणे : पुणे समाचार
वरिष्ठ समाजवादी नेता तथा पूर्व गृह राज्य मंत्री भाई वैद्य को अग्नाश्य (पैनक्रियास) का कैंसर हुआ है और इन दिनों वे गंभीर रुप से बीमार हैं। उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुना अस्पताल के अतिदक्षता विभाग में उनका इलाज चल रहा है। आठ महीने पहले ही उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। तीन हफ्ते पहले उनके कैंसर का निदान हुआ। बताया जा रहा है कि इस वजह से उन्हें साँस लेने में भी तकलीफ हो रही है। उनका इलाज कार्डिएक इंटेंसिव केयर यूनिट (सीसीयू) में चल रहा है। उन्हें कृत्रिम श्वसन पर रखा गया है।
इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार उनकी आयु 89 वर्ष हो जाने से दवाएँ शरीर पर उतनी असर नहीं दिखा पा रही हैं। राष्ट्रवादी नेता शरद पवार ने अस्पताल जाकर वरिष्ठ समाजवादी नेता भाई वैद्य की तबीयत का हाल पूछा।