शिवपुरी में झील में प्रीवेडिंग फोटो सेशन के मामले ने तूल पकड़ा

शिवपुरी, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान की चांदपाठा झील में एक प्रीवेडिंग फोटो सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। पार्क प्रबंधन ने इस मामले की जांच की बात कही है। सूत्रों के अनुसार, चांद पाठा झील में नौका पर सवार होकर एक नवयुगल ने अपनी शादी से पूर्व का फोटो सेशन कराया। इस वीडियो फोटो सेशन के दौरान सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया और इस नौका पर सवारी के दौरान नवयुगल ने कोई भी जैकेट नहीं पहन रखी थी। माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित इस झील में 500 से ज्यादा मगरमच्छ हैं और कोई भी लापरवाही मुसीबत का कारण बन सकती है।

नेशनल पार्क के नियमानुसार, झील में नौकायन के वक्त पर्यटकों को लाइफ जैकेट पहननी होती है, ताकि कोई दुर्घटना होने पर उनकी सुरक्षा हो सके। लेकिन इस फोटो सेशन के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया।

राष्ट्रीय उद्यान के सहायक संचालक के. पी. भालसे ने संवादाताओं से कहा है कि उनके पास नियमों की अनदेखी कर फोटो सेशन कराए जाने की बात सामने आई है, और इस मामले की जांच कराई जाएगी और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।