शेअर मार्केट के नाम पर 181 लोगों के साथ 4 करोड़ की धोखाधड़ी

पुणे समाचार

फर्जी शेअर्स मार्केट के नाम पर अलग अळग कंपनी स्थापित करके 181 लोगों को विभिन्न कंपनियों में निवेश कराने के नाम पर 4 करोड़ 42 लाख 47 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कंपनी में निवेश कराने के नाम पर अच्छा ब्याज मिलने का लालच देकर निवेश के पैसे नहीं लौटाए और साथ ही झूठा आश्वासन देकर लोगों को झांसा देकर करोड़ों रूपए हजम करने के मामले में 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में नितीन राजाराम नरके, एक 28 वर्षीय महिला, प्रवीण बाजीराव दरवडे, सचिन नानाभाऊ भुजबल, संतोष गोविंद दरवडे, अक्षय उत्तम भुजबल, गणेश सखाराम भुजबल, राजेंद्र नरके उर्फ बचु, सुनील व्यंकट भुजबल, रूपेश झुरूंगे, सुमन सातपुते, दादाभाऊ भुजबल, मारूली थेऊरकर, संतोष भुजबल, राहुल कर्पे, सुरेश जयराम धापटकर, संतोष वडघुले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना ब्लुचिप कार्पोरेशन प्रा. लिमिटेड युनिट क्रमांक 302 पेंटॉगॉन टॉवर पी-3, मगरपट्टा सिटी, हडपसर में 13 अगस्त 2011 से 1 जून 2012 के दौरान घटी। यह मामला हडपसर पुलिस स्टेसन में बाबासाहेब गायकवाड ने शिकायत दायर करवायी है। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।