स्पेन की यूरो टीम नहीं मिली कप्तान सर्जियो रामोस को जगह

मैड्रिड, 25 मई (आईएएनएस)। स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान सर्जियो रामोस को यूरो 2020 टीम में शामिल नहीं किया गया है।

कोच लुइस एनरिक ने रामोस को इस टीम में जगह नहीं दी क्योंकि इस पूरे सीजन मे रामोस चोट से परेशान रहे हैं।

एमेरिक लापोर्टे, जिन्होंने इस महीने ही फ्रांस से स्पेन का रुख किया है को रामोस के स्थान पर सेंटर बैक विकल्पों में से एक के तौर पर देखा जा रहा है।

रामोस 2008 और 2012 के बीच लगातार तीन बड़े टूर्नामेंट जीतने वाली राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे और तब से अपने क्लब और देश के लिए एक प्रमुख व्यक्ति बने हुए हैं।

स्पेन को सेविले में ही यूरो के अपने सभी तीन ग्रुप-ई फिक्स्चर खेलने हैं। उसका पहला मैच 14 जून को स्वीडन के खिलाफ है। इसके पांच दिन बाद उसे पोलैंड से भिड़ना है और फिर 23 जून को स्लोवाकिया के खिलाफ खेलना है।

स्पेनिश टीम :

उनाई साइमन, डेविड डी गे, रॉबर्ट सांचेज, जोस गीया, जोर्डी अल्बा, पाउ टोरेस, आयमेरिक लापोर्टे, एरिक गार्सिया, डिएगो लोरेंटे, सीजर एजपिलिकुएटा, मार्कोस लोरेंटे, सर्जियो बसक्वेस्ट, रॉड्री, पेड्रि, थियागो अलकांतारा, कोक, फैबियन रुइज , दानी ओल्मो, मिकेल ओयारजाबल, अलवारो मोराटा, जेरार्ड मोरेनो, फेरान टोरेस, अदामा ट्रोरे, पाब्लो साराबिया

–आईएएनएस

जेएनएस