हम पूरी तरह टूट गए हैं : ब्रायंट की पत्नी वानेसा

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)| एनबीए लेजेंड कोबे ब्राएंट और उनकी बेटी गियाना की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में असमय मौत के बाद पहली बार ब्राएंट की पत्नी वानेसा ब्राएंट ने बात की है। वानेसा ने कहा है कि उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है। वानेसा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, “मेरे प्रिय पति कोबे और मेरी सुंदर बेटी गियाना की असमय मौत से हम पूरी तरह टूट गए हैं। मैं मेरी बेटी नतालिया, बियांका और केप्री इस गम से निकल नहीं पा रहे हैं।”

रविवार को केलीफोर्निया में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच लोग मारे गए थे, जिसमें कोबे और उनकी बेटी गियाना भी शामिल थे। कोबे अपनी बेटी के साथ अपने प्राइवेट हेलीकॉप्टर में कहीं जा रहे थे, जब वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ।