हिमाचल प्रदेश : महिला चिकित्सक पर हमला, सहयोगियों की हड़ताल की धमकी

शिमला, 17 जून (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में एक महिला चिकित्सक पर कथित तौर पर हमला किया गया और चिकित्सकों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर हड़ताल की धमकी दी।

राज्य के चिकित्सक सोमवार को कोलकाता के चिकित्सकों पर हमले के खिलाफ काले बैज पहनकर ड्यूटी कर रहे थे।

महिला चिकित्सक पर कथित तौर पर अज्ञात लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेराज में हमला किया गया। सेराज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र है।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को दो घंटे हड़ताल पर जाने की धमकी दी और कहा है कि इसके बाद अगर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल हो सकती है।

एसोसिएशन के महासचिव भारतेंदु ने संवाददाताओं से कहा कि महिला चिकित्सक पर हमले की जांच जारी है।

उन्होंने कहा, “अगर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हम बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।”