हिमाचल में शीतलहर जारी

शिमला (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने कहा कि इस सप्ताह भी कढ़ाके की ठंड रहेगी क्योंकि और ज्यादा बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पिछले सप्ताह हुई बर्फबारी और बारिश की वजह से राज्य में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आई है। क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।”

पिछले सप्ताह मनाली, कुफरी, फागू और नरकंडा में बर्फबारी हुई जबकि शिमला में बारिश हुई। शिमला में सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि मनाली में 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो अभी भी बर्फ की चादर में लिपटा हुआ है। यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर कल्पा में पिछले 24 घंटों में बर्फबारी हुई और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि धर्मशाला में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।