हॉकी विश्व कप : नीदरलैंड्स से हारकर बाहर हुआ भारत

भुवनेश्वर, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय पुरुष हॉकी टीम को गुरुवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में नीदरलैंड्स से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के कारण भारतीय टीम 43 साल का सूखा समाप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने में असफल रही और इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो गया।

इस मैच में नीदरलैंड्स के लिए थिएरी ब्रिंकमान और मिंक वान देर वीर्डन ने किया, वहीं भारतीय टीम के लिए आकाशदीप सिंह ने एकमात्र गोल किया।

तीन बार की चैम्पियन नीदरलैंड्स का सामना अब 15 दिसम्बर को सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया से होगा।