बिल को लेकर हुए विवाद में बीयर बार में चली गोली 13 लोग गिरफ्तार; मिली दो दिन की पुलिस कस्टडी

पुणे। संवाददाता : पार्टी के बाद बिल को लेकर हुए विवाद के चलते एक बीयर बार में ग्राहकों व होटल के कमर्चारियों के बीच मारपीट होने और होटल के बाउंसर द्वारा हवाई फायर किए जाने की वारदात से पुणे में खलबली मच गयी है। यह वारदात मंगलवार पेठ स्थित शहर के राजनेता सदानंद शेटी के वसंत बार में हुई। इसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। अदालत में पेश करने पर सभी आरोपियों को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया है। उनके खिलाफ पुलिस सिपाही रविकांत कदम ने शिकायत दर्ज कराई है।
मदन चंद्रभाग कुंवर (21, निवासी मंगलवार पेठ, पुणे), ग्यानींदर निरप कुंवर (21), प्रवीण सतीश पाटील (28), सनिदुल्ला हमीदुल्ला इस्माल (24), कमल नकाजत कुंवर (24), विष्णु नरबहाद्दुर खडका (22), विशाल केशव कुटे (26), संजय शामराव पाटील (26), विशाल केशव कुटे (26), संजय शामराव पाटील (36), आनंद कृष्णनाथ महाडीक (24), अक्षय सुभाष कालोखे (24, सभी निवासी कसबा पेठ, पुणे), संतोष बालासाहेब बोराटे (33, निवासी घोरपडी पेठ, पुणे), सागर सुभाष आगलावे (38, निवासी उत्तमनगर, पुणे) व महिमा शंकर चौधरी (34) गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं।
पुलिस के मुताबिक, अक्षय कालोखे पुत्र प्राप्ति की खुशी में अपने रिश्तेदार संतोष बोराटे और सागर आगलावे के साथ वसंत बार में पार्टी देने के लिए आया था। यहां उन्होंने शराब पी, बाद में बिल को लेकर वेटर और उनके बीच विवाद हुआ। बात मारपीट तक पहुंच गई, तो होटल के बाउंसर महिमाशंकर चौधरी ने हस्तक्षेप करना चाहा। बात ज्यादा बढ़ता देख उसने अपनी पिस्तौल से हवाई फायर किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस निरीक्षक एस. बी. जोरे मामले की छानबीन कर रहे हैं।