सीबीआई में ताबड़तोड़ 20 तबादले, 2जी केस के अधिकारी भी शामिल

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सीबीआई मामले में हर एक दिन नए-नए चीज़ें सामने आ रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह राजनीति का अखाड़ा भी बन चूका है। सीबीआई के निदेशक रहे आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद एम नागेश्वर राव को एक बार फिर अंतरिम निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि सीबीआई के निदेशक की नियुक्ति के संबंध में सेलेक्ट कमेटी 24 जनवरी को फैसला करेगी, लेकिन उससे ठीक पहले नागेश्वर राव ने 20 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें से 13 एसपी और सात एएसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं।

एम नागेश्वर राव ने जिन अधिकारियों के तबादले किए हैं उनमें से एक खास नाम विवेक प्रियदर्शी का नाम सामने आया है। प्रियदर्शी वो अधिकारी हैं जो 2 जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच में शामिल हैं। सेलेक्शन कमेटी ने जब आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाया गया उसके तुरंत बाद नागेश्वर राव ने उनके द्वारा दिए गए सभी ट्रांसफर ऑर्डर्स को बदल दिये थे।

सीबीआई के अंतरिम चीफ एम. नागेश्वर राव द्वारा किए गए अपने तबादले को सीबीआई अधिकारी एके बस्सी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि पद संभालते ही नागेश्वर राव ने 11 जनवरी को बस्सी को पोर्ट ब्लेयर भेजने का आदेश जारी किया था।