दो बदमाशों से 3 पिस्तौल व 12 कारतूस बरामद 

एमआईडीसी भोसरी पुलिस की कामयाबी
पिंपरी। संवाददाता – अवैध असलहों की स्मगलिंग रोकने में जुटी एमआईडीसी भोसरी पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच (डीबी) को बड़ी कामयाबी मिली है। एक सप्ताह के भीतर दो अलग- अलग कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस टीम ने दो बदमाशों से तीन देशी पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद किये हैं। बरामद असलहों की कीमत साढ़े 92 हजार रूपये बताई गई है।मोहन संतोष कोळी (21) निवासी सिद्धी आर्केट के पीछे, चाकण, पुणे और राम प्रसाद संतोष सोलंकी (19) निवासी नया बिलवा, ढोकलोक, भगवनपुर, खरनोग, मध्यप्रदेश ऐसे गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हैं।
डीबी टीम के कर्मचारी नवनाथ पोटे को मोशी टोल नाका के पास एक व्यक्ति असलहे के साथ आने वाला है, यह खबर मिली थी। इसके अनुसार एमआईडीसी भोसरी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कुंटे, क्राइम निरीक्षक सतीश नांदूरकर के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक रावसाहेब वांबले, श्रीकांत शेडगे, सुरेश चौधरी, रवींद्र तिटकारे, संदीप भोसले, संजय भोर, किरण काटकर, नवनाथ पोटे, विजय दौडकर, प्रसाद कलाटे, करण विश्वासे, विशाल काले, अमोल निघोट ने जाल बिछाकर कोली को धरदबोचा।
उसके पास से एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने सोलंकी के मध्यप्रदेश से पुणे में असलहे बेचने आने की जानकारी दी। इसके अनुसार उसे भी जाल बिछाकर पकड़ लिया गया। उसके पास से तलाशी में एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद करने के साथ ही कस्टडी में की गई पूछताछ के आधार पर और एक पिस्तौल और चार कारतूस हासिल किये गये।