58 जेलों में छापेमारी; 135 मोबाइल, 52 चाकू के साथ मिली शराब और गांजा

पटना। समाचार एजेंसी
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर बिहार राज्य में पहली बार जेल से सड़क तक पुलिस-प्रशासनिक घेराबंदी व छापेमारी हुई। शनिवार की सुबह 10 बजे से सभी 58 जेलों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कैदी वार्ड से लेकर जेल अस्पताल तक खंगाले गए। इस छापेमारी में 135 मोबाइल, 52 चाकू, शराब और गांजा भी बरामद हुआ है। बेतिया जेल में 16 मोबाइल के साथ  42 हजार नकद जबकि  कटिहार जेल में 500 एमएल शराब मिली। इसके अलावा 495 ग्राम गांजा, 323 पुड़िया 500 ग्राम खैनी आदि बरामद हुए। सबसे अधिक 33 मोबाइल मधुबनी जेल में बरामद किए गए।
[amazon_link asins=’B075FY4RWK,B07B6SN496′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c4de8680-9dfb-11e8-9170-41f2d2eda7a6′]
जेल मुख्यालय के मुताबिक जिन कैदियों से प्रतिबंधित सामान मिले हैं, उनपर केस दर्ज कराया गया। साथ ही आपत्तिजनक सामान के प्रवेश करने को लेकर दोषी अफसर व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जेल आईजी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर सभी जेलों में तलाशी अभियान चलाया गया। जेलों में प्रतिबंधित सामग्री की पड़ताल, जेल अस्पताल में भर्ती बंदी मरीजों के आैचित्य को देखना आैर सुरक्षा की समीक्षा करना भी उद्देश्य था। वहीं, एडीजी मुख्यालय एस के सिंघल ने बताया कि पहली बार एेसा किया गया। एक साथ सड़क से जेल तक चेकिंग की गई। मकसद था गड़बड़ करने वाले किसी भी सूरत में बच नहीं सके। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
कहां क्या मिला
कटिहार जेल में हुई तलाशी में 11 मोबाइल, एक सिम, 19 हजार रुपए, 500 लीटर विदेशी शराब। बेतिया मंडल कारा और बगहा जेल में तलाशी ली गई। 16 मोबाइल फोन। बक्सर सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान 4 मोबाइल फोन व 2 चार्जर। छपरा जेल में हुई तलाशी में तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। औरंगाबाद  जेल से नक्सली साहित्य, डायरी व गांजा बरामद हुआ है। बांका में छापामारी के दौरान गांजा, खैनी, मोबाइल, ब्लेड सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद। मुंगेर मंडल कारा से 14 मोबाइल फोन अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद।