सड़कों की स्वच्छता के लिए होंगे 97 करोड़ खर्च

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – शहर के सड़कों की मशीनरी से स्वच्छता करने के लिए 97 करोड़ रुपए के प्रशासकीय खर्च और उसके लिए सलाहकार नियुक्त करने का फैसला बुधवार को पिंपरी चिंचवड़ मनपा की स्थायी समिति की सभा में किया गया। इसके साथ ही मनपा कार्यक्षेत्र में मनपा की इमारतों, दवाखाने, स्कूल, उद्यानों व अन्य मिलकीयतों में रही पानी की टँकीयों की साफ- सफाई के लिए 12 लाख 87 हजार रुपए खर्च को भी मंजूरी दी गई।

स्थायी समिति के सभापति विलास मड़ेगीरी की अध्यक्षता में हुई इस सभा में विविध विकास विषयक तकरीबन 29 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी गई। इसमें मनपा के माध्यमिक विद्यालयों में 5वीं से 10वीं के विद्यार्थियों को दी जाने वाली मुफ्त बस पास सेवा योजना के लिए तीन करोड़ 20 लाख रुपए भी मंजूर किये गए हैं। इसके अलावा इस सभा में चिंचवड़ मोहननगर प्रवेशद्वार से मेहता हॉस्पिटल तक के डीपी रोड के  क्राँकीटीकरण के लिए 14 करोड़ 85 लाख रुपए खर्च को मंजूरी दी गई।

इस सभा में रहाटनी में 18 मीटर चौड़ी सड़क के क्राँकीटीकरण लिए दो करोड़ रुपए, बड़े वृक्षों की खरीदी और दो साल तक की देखभाल- दुरुस्ती के लिए दो करोड़ 13 लाख रुपए, महापौर ट्रॉफी राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 32 लाख 90 हजार रुपए, अवैध निर्माण कार्य और अतिक्रमण नियंत्रण व निर्मूलन विभाग के लिए तैनात किए गए 30 होमगार्ड्स के मानदेय के लिए 60 लाख 30 हजार रुपए, प्रभाग क्र. 30 में सर्विस लाइनों के लिए की गई खुदाई के बाद डामरीकरण के लिए 75 लाख रुपए, प्रभाग क्र. 9 में सड़कों के विकास के लिए 83 लाख 70 हजार रुपए के खर्च को मंजूरी दी गई।