स्वीमिंग पूल में डूबा शख्स, दो के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे : पुणे समाचार

पुणे के खराडी इलाके में एक स्वीमिंग पुल में 31 वर्षीय शख्स की डूबने से मौत होने की घटना घटी। इस घटना में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला विमानतल पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अविनाश पांडुरंग शिवचरण (31, वडगावशेरी) शख्स की स्वीमिंग पुल में डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने शेखर मल्हारी और हरिप्रसाद प्रेमसिंह भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शेखर मल्हारी स्वीमिंग पुल का मैनेजर और हरिप्रसाद लाइफ गार्ड है। दोनों को पहले से पता था कि अविनाश को तैरना नहीं आता है, इसके बावजूद खास सावधानी नहीं बरते हुए अविनाश जब स्वीमिंग पुल में तैर रहा था, तो ध्यान नहीं देते हुए लापरवाही बरती। जिसकी वजह से अविनाश को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।