आषाढ़ी वारी के वारकरियों के स्वागत की जोर-शोर से तैयारी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – आषाढ़ी वारी पर पंढरपुर को प्रस्थान करने वाली संत तुकाराम महाराज की पालकी के स्वागत की तैयारी शुरू हो चुकी है। मनपा द्वारा आकुर्डी में पालकी के विश्राम स्थल पर पेयजल, 500 मोबाइल टॉयलेट्स तथा वारकरियों के लिए निवास व विश्राम की व्यवस्था की जा रही है। पानी की टंकियों को स्वच्छ किया जा रहा है। मोबाइल टॉयलेट्स की जरूरत किन जगहों पर होगी, इसका निरीक्षण कर व्यवस्था की जाएगी।

संत तुकाराम महाराज की पालकी सोमवार को देहू से प्रस्थान करेगी तथा मंगलवार की शाम शहर में प्रवेश करेगी। निगड़ी स्थित भक्ति-शक्ति उद्यान चौक में शहरवासियों की ओर से पालकी का स्वागत किया जाएगा। संत ज्ञानेश्वर व संत तुकाराम महाराज की पालकी-यात्रा में शामिल दिंडियों को इस साल मृदंग देकर सम्मानित किया जाएगा। यह खर्च सर्वदलीय नगरसेवकों के मानधन के जरिए जुटाया जाएगा। भक्ति-शक्ति उद्यान चौक में फिलहाल ग्रेडसेपरेटर का निर्माण जारी है। इसके चलते खोदे गए गड्ढों को पाट कर डामरीकरण किया गया है। आकुर्डी में सड़क का कांक्रीटीकरण किया गया है। साथ ही यहां विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर के पास गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन्स व टिन शेड हटा दिए गए हैं। यहां वारकरियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे रखेंगे नजर

पालकी के स्वागत की तैयारियों के विषय में नगरसेवक प्रमोद कुटे ने बताया कि विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर का रंगरोगन किया जा रहा है। यहां मंडप की व्यवस्था भी की जा रही है। परिसर के स्कूलों, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स आदि वारकरियों के विश्राम स्थलों पर पेस्ट कंट्रोल का छिड़काव व स्वच्छता की जा रही है। सेंट ऊर्सूला स्कूल के पास बनाई जा रही स्वागत कमान का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है। संत तुकाराम महाराज व्यापारी संकुल में वारकरियों के विश्राम स्थल पर बिजली सप्लाई, जनरेटर की व्यवस्था, पानी सप्लाई व स्वच्छता आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता पर विशेष जोर

मुख्य स्वाथ्य अधिकारी डॉ। के। अनिल रॉय ने बताया कि मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पालकी मार्ग तथा आकुर्डी स्थित विट्ठल मंदिर परिसर में स्वच्छता, दवाओं का छिड़काव के कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही आकुर्डी में वारकरियों के विश्राम के लिए निर्धारित स्कूलों व अन्य जगहों की स्वच्छता की जा रही है। इसके अलाव निगड़ी, आकुर्डी, यमुनानगर, खरालवाड़ी, पुणे-मुंबई हाई-वे पर निगड़ी से दापोड़ी के बीच मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए 500 मोबाइल टॉयलेट्स की मांग की गई है। पालकी यात्रा के रवाना होते ही पालकी के पीछे चल रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्वच्छता करते हुए चलते रहेंगे।