ऐक्ट्रेस श्वेता बसु पति संग इटली में कर रही है वेकेशन एन्जॉय

समाचार ऑनलाइन– बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद इन दिनों पति संग इटली की खूबसूरत लोकेशन में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं. श्वेता ने वेकेशन से कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.

इटली वेकेशन की तस्वीरों में श्वेता की ट्रेडिशनल साड़ी से लेकर बोल्ड ड्रेस तक, कई लुक्स देखे जा सकते हैं. वेकेशन की फोटो में श्वेता और उनके पति की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.

इटली में पति संग श्वेता बसु का रोमांटिक वेकेशन, दिखा बोल्ड अंदाज

इटली में पति संग श्वेता बसु का रोमांटिक वेकेशन, दिखा बोल्ड अंदाज

इटली में पति संग श्वेता बसु का रोमांटिक वेकेशन, दिखा बोल्ड अंदाज

इटली में पति संग श्वेता बसु का रोमांटिक वेकेशन, दिखा बोल्ड अंदाज

बता दें कि श्वेता ने पिछले साल दिसंबर के महीने में रोहित मित्तल से शादी की थी. शादी से पहले श्वेता और रोहित ने करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया था और 2 साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी की थी.

श्वेता और रोहित की शादी बंगाली रिती रिवाज से हुई थी. उन्होंने अपनी शादी में मशहूर डिजाइनर सब्यसाची की रेड एंड गोल्डन बनारसी साड़ी पहनी थी. ये कपल अपनी मैरिड लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहा है.

बता दें कि श्वेता बसु प्रसाद ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर विशाल भारद्वाज की फिल्म “मकड़ी” के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. श्वेता हाल ही में लाल बहादुर शास्त्री की मौत की गुत्थी पर बनी फिल्म “द ताशकंत फाइल्स” में भी नजर आई थीं.