अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर की मुंबई मेट्रो की तारीफ

 मुंबई, 17 सितंबर (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर मुंबई मेट्रो की तारीफ की और कहा कि यह प्रदूषण का समाधान है।

अमिताभ ने मंगलवार को ट्वीट किया, “मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाना चुना। वापस आकर उसने बताया कि मेट्रो तेज, सुविधाजनक और सबसे सही है।”

बिग बी ने आगे लिखा, “प्रदूषण का समाधान। अधिक पेड़ उगाओ, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं। क्या आपने लगाए हैं?”

मुंबई मेट्रो के ऑफिशियल अकाउंट से बिग बी को रिप्लाई आया, “श्रीमान बच्चन हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई की आपके मित्र ने जरूरत के समय मेट्रो पर विश्वास किया और मुंबई वासियों के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए आपका धन्यवाद। आपका दिन मंगलमय हो।”

अभिनेय की बात करे तो अमिताभ अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रहे हैं। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।

वह ‘झुंड’, ‘चेहरे’ और ‘गुलाबो सीताबो’ में भी काम कर रहे हैं।