और……तेंदुए के बच्चों को मिला माँ का प्यार  

जुन्नर | समाचार ऑनलाइन

अनाज की तलाश में माँ कही भी जाये उसका ध्यान अपने बच्चों पर ही रहता हैं। ऐसी ही एक घटना पुणे जिले के शिरूर परिसर में घटी । तेंदुए के बच्चों को मादा  तेंदुआ ढूंढते हुए आयी और अपने बच्चों को लेकर गयी । यह पूरा मामला सीसीटीव्ही कैमेरा में कैद हुए हैं।

जुन्नर के पारनेर तालुका में गन्ने की खेत मे मादा तेंदुआ अपने बच्चों समेत देखी गयी, उसी वक्त काम करते मजदूरों को तेंदुए के 3 छोटे बच्चे भी दिखाई दिए। 

[amazon_link asins=’B0728C6FJ9′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’83be2a25-ad10-11e8-87ac-576271aca77e’]
घटना की जानकारी मजदूरों ने तुरंत वनविभाग के अधिकारियों को दी तब अधिकारियों ने गुम हुए तेंदुए के बच्चे की खोज कर हिरासत में लिया और एक पिंजरे में रखा । तेंदुए की बच्चों की मां उन्हें ढूंढते हुए जरूर आएगी ऐसा विश्वास वनविभाग के अधिकारियों को था। और वैसे ही हुआ ,अपने बच्चों को ढूंढते हुई मादा तेंदुआ आई और अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित जगह पर चली गई। यह पूरा मामला नाइट व्हिजन कैमेरे में कैद हो गया  हैं। पिछले कुछ दिनों से पुणे ग्रामीण परिसर में बड़े पैमाने पर तेंदुए दिखाई दे रहें हैं। जिसके कारण नागरिकों में डर का माहौल बना हुआ हैं। तेंदुए की डर से लोगो ने जगह जगह सुरक्षा हेतु जाल बिछाने की मांग की हैं।