बिजली दरवृद्धि के खिलाफ उद्यमियों ने किया आंदोलन का ऐलान

पिंपरी। संवाददाता – औद्योगिक बिजली के दर नवंबर 2016 के आदेशानुसार मार्च 2020 तक कायम रखने और 30 सितंबर 2018 से औद्योगिक व सर्व ग्राहकों के लिए की गई बिजली की दरवृद्धि रद्द करने की मांग को लेकर लघु उद्यमियों ने आंदोलन का ऐलान किया है।  मंगलवार की सुबह 11 बजे निगड़ी तहसील कार्यालय के सामने बिजली बिलों की होली जलाकर आंदोलन किया जाएगा।

महाराष्ट्र में बड़े नेता की बेटी के नाम सोशल मीडिया पर खोला फर्जी एकाऊंट

इस आंदोलन की घोषणा करते हुए पिंपरी चिंचवड लघु उद्योग संगठन के अध्यक्ष संदीप बेलसरे ने कहा कि बिजली दरवृद्धि के खिलाफ राज्य के सभी जिलों में औद्योगिक संगठन मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालयों के सामने बिजली बिलों की होली जलाकर आंदोलन करेंगे। पांच साल पहले राज्यभर किए गए ऐसे ही एक आंदोलन में तब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रहे देवेंद्र फडणवीस और विनोद तावड़े भी शामिल हुए थे। तब उन्होंने भाजपा की सरकार आने पर किसी प्रकार की दरवृद्धि न करने की घोषणा की थी, यह भी बेलसरे ने याद दिलाया है।
एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने उपरोक्त मांगों के साथ ही राज्य सरकार से महावितरण कंपनी को सितंबर 2018 से मार्च 2020 तक के बिजली दर के अंतर के रूप में 3400 करोड़ रुपए का अनुदान देने की मांग की है। इस आंदोलन में शामिल होने की अपील राज्य के सभी उद्यमियों और नागरिकों से की है। इस संवाददाता सम्मेलन में संगठन के सचिव जयंत कड, निदेशक नवनात वायाल, विजय खलदकर, संजय सातव, शिवाजी साखरे, मनोनीत निदेशक प्रमोद राणे, भारत नरवडे, बशीर तरसगार आदि उपस्थित थे।