एंटी डेकॉयड स्क्‍वाड ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया

एक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज तो दूसरा किया गया था तड़ीपार
भोसरी : समाचार ऑनलाइन – एमआईडीसी भोसरी पुलिस द्वारा तड़ीपार और भोसरी पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास के तहत दर्ज केस के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एंटी डेकॉयट स्क्‍वाड ने सोमवार को की.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चांद गफूर शेख (उम्र 25 वर्ष, नि. महात्मा फुलेनगर, भोसरी) और शुभम उर्फ दाद्या माने (उम्र 20 वर्ष, नि. साईनाथ कॉलोनी, भोसरी) के रूप में की गई है।
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर अस्पत से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शेख शातिर बदमाश है। वह तड़ीपार था। उसके खुलेआम घूमने की खबर पुलिसकर्मी सागर शेडगे को मिली थी। एमआईडीसी पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे कब्जे में ले लिया। उससे पूछा गया कि तड़ीपार की अवधि में पुणे जिले में आने की अनुमति है क्या? उसके पास कोई परमिशन नहीं होने की बात सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरे मामले में पुलिसकर्मी नितिन खेसे को खबर मिली कि भोसरी पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास के मामले में जिस पर केस दर्ज है। वह फरार आरोपी शास्त्री चौक में आया है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर उसे कब्जे में ले लिया। शुरूआती पूछताछ में ही उसने अपराध कबूल कर लिया।इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।